सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
मनिकरण/कुल्लू
जिला कुल्लू में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस चौकी मनीकर्ण नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसते हुए एक युवक को 3 किलो 15 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू शाक्षी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मनिकरण चौकी पुलिस की टीम ने चौहकी पुल के समीप नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी नम्बर HP 01 K 6991 की नियमानुसार चैकिंग की तो एक युवक के कब्जे से 3 किलो 15 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान रोशन लाल पुत्र श्याम लाल गांव कटाह, डाकघर तुलसीपुर जिला ढाँग आँचल रावती, नेपाल उम्र 40 वर्ष के तौर पर हुई है। आरोपी वर्तमान में गांव मौहल तहसील व जिला कुल्लू में रहता है।
आरोपी के विरुद्ध थाना कुल्लू में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा। आगामी जांच जारी है।