Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
बालीचौकी, मंडी
बालीचौकी, मंडी
जिला के बालीचौकी में भालू के हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। युवक के सिर, बाजू व पीठ में गहरी चोटें आई हैं। जिसे अस्पताल में
उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।
उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बालीचौकी उपमंडल के तहत गांव संबलवास का 30 वर्षीय युवक बुद्धि सिंह बीते दिन भेड़-बकरियां चराने जंगल में गया हुआ था। इसी दौरान झाड़ियों में घात लगाकर बैठे भालू ने बुद्धि सिंह पर हमला कर दिया। भालू के हमले से बुद्धि सिंह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया।
बुद्धि सिंह के चीखने की आवाजें सुन कर ग्रामीण उसकी मदद के लिए पहुंचे। ग्रामीणों का शोर सुन कर भालू जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों ने घायल बुद्धि सिंह को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बालीचौकी पहुंचाया।
जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद चिकित्सकों ने उसे क्षेत्रीय अस्पताल मंडी रैफर कर दिया। वहीं डीएफओ गोहर एसएस कश्यप ने बताया कि वन विभाग के पास भालू के हमले की जानकारी आई है। बताया कि प्रभावित को नियमानुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा।