Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
जिला कुल्लू के कराड़सू से पिछले महीने 26 जून से लापता चल रही 27 वर्षीय महिला आरती का शव आज व्यास नदी में मिला।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की सर्च टीम
द्वारा कराड़सू के पास ही व्यास नदी से आरती का शव बरामद किया गया।
द्वारा कराड़सू के पास ही व्यास नदी से आरती का शव बरामद किया गया।
जिसे पोस्टमार्टम के लिए पहले कुल्लू लाया गया। उसके बाद मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेजा जा रहा है ताकि आरती की मौत का रहस्य सामने आ सके। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि आरती ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है।
फिलहाल आरती के मायके वालों का आरोप है कि आरती की उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी है। पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। हालांकि आरती के ससुराल के पांच लोगों ने हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली है।
वही रविवार को आरती के मायका पक्ष के लोगों ने जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए मांग की है कि आरती के ससुराल वालों को हत्या के आरोप
में गिरफ्तार किया जाए। फिलहाल पुलिस इस मामले में अपनी कार्यवाही में जुटी हुई है।