बड़ा भंगाल रास्ते में ऊहल नदी पर अस्थायी पुल निर्माण हेतु बैठक आयोजित

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 

खुशी राम ठाकुर, बरोट

छोटाभंगाल में तहसील कार्यालय में तहसीलदार पीसी कोंडल की अध्यक्षता में गत दिन पलाचक से झौडी तक के खराब हुए रास्ते एवं पुल के निर्माण के बारे में पहली जून को किसी विशेष कार्यक्रम के लिए एकत्रित हुए बड़ाग्रां, कोठी कोहड़ तथा अन्य पंचायतों के लोगों सहित भेड़ पालकों की पलाचक में हुई समीक्षा के बारे में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन हुई।

तहसीलदार पीसी कोंडल ने कहा कि इस दौरान सबसे पहले वहां पर उपस्थित हुए सभी लोगों का स्वागत किया। इस बैठक की समस्त कार्यवाही पर पर्याप्त विचार विमर्श करने के बाद समस्त सदस्यों ने निम्न प्रकार से अगली कार्यवाही अम्ल में लाने के बारे में सहमति जताई व सुझाव दिए गए |

उन्होंने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि सबसे पहले पलाचक व झौडी के बीच में खराब हुए रास्ते व पुल के निर्माण के लिए फौरी राहत राहत पर आवाजाही के लिए एक सप्ताह के भीतर शुरू कर दिया जाए।

इसके जवाव में ग्राम पंचायत प्रधान ग्राम पंचायत बड़ाग्रां, पंचायात सचिव व तकनीकी सहायक ने आश्वस्त किया है कि छह मज़दूरों का दल गत तीन दिन से इस कार्य के लिए लगा दिए गए हैं तथा एक अस्थाई का पुल का निर्माण कर दिया गया है।

दूसरे पुल का कार्य इसी सप्ताह शुक्रवार तक हर हाल में पूर्ण कर तैयार कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आवाजाही के लिए रास्ते पूरी तारह बहाल हो जाएगा। पंचायत बड़ाग्रा द्वारा किए गए पुल के निर्माण के बारे में उपस्थित सभी लोगों ने बेहद प्रसन्नता जाहिर की है।

इस मौके पर बड़ाग्रां पंचायत की प्रधान चन्द्रमणी देवी, उपप्रधान राज कुमार, हिमाचल पशु पालक महा सभा की महासचिव पवना कुमारी, बड़ाग्रां पंचायत के सचिव रमेश चंद, ग्राम पंचायत बड़ाग्रां के टीए पंकज राणा, बड़ाग्रां पंचायत के पूर्व प्रधान मंगत राम, बार्ड सदस्य मान सिंह, प्राकाम चंद, हरिमल, गणेश दत्त तथा मान सिंह गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *