पं. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी जयनती के अवसर पर युवा कवि सम्मेलन एवं तात्त्विक मीमांसा कार्यक्रम का किया आयोजन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 

कुल्लू, 4 जुलाई

जिला भाषा अधिकारी कुल्लू सुनीला ठाकुर ने आज जानकारी देते हुए बताया कि भाषा एवं संस्कृति विभाग प्रदेश की महान विभूतियों की जयन्तियों का नियमित रूप से आयोजन करता आ रहा है, ताकि उनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में समाज के पथ प्रदर्शन की दिशा में किए गए महत्वपूर्ण योगदान का वर्तमान तथा आने वाली पीढ़ी को स्मरण रहे और उन द्वारा दर्शाए गए पथ का अनुसरण करें।

इसी कड़ी में भाषा एवं संस्कृति विभाग कुल्लू द्वारा पं. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी जयनती के उपलक्ष्य में जुलाई, 2023 में युवा कवि सम्मेलन एवं तात्त्विक मीमांसा कार्यक्रम का आयोजन अटल सदन में किया गया।

पल्लवी, आंचल, शौर्य, शीतल, सौम्या, वैशाली, सोनाली, मानवी, अक्षत, प्रीयना, आंच, शबनम, आंचल, अनिकेत, अनु, अनुरंजनी, पवन, प्रशांत, बबलू, हीमा तथा शगुन 25 युवा कवियों नेे भाग लिया। कवि सम्मेलन के उपरांत डॉ. दयानन्द गौतमडॉ. उरसेम लता द्वारा तात्त्विक मीमांसा की गई ।

आज अटल सदन में स्कूली विद्यार्थियों की गुलेरी की कहानी उसने कहा था कहानी में घटित घटनाओं में से किसी एक घटना एवं दृश्य के चित्रण पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाजिसमें कात्यायनीकैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूलमौहल ने प्रथमसाहिल नलवाकुल्लू साईंस स्कूल ने द्वितीयवैभवी नेगीडी.ए.वी. स्कूलमौहल ने तृतीयहर्ष रा. व. मा. पा. बालढालपुर ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए।

गुलेरी की कहानी उसने कहा था कहानी पर संवादात्मक नाट्य रूपान्तरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाजिसमें रा. व. मा. पाठशाला किंजाखराहल की अनामिका व प्रिया ने प्रथम,  कैम्ब्रिज  इंटरनेशनल स्कूल की सलोनी व राधिका ने द्वितीयरा. व. मा.कन्या पाठशाला की ऐश्वर्या व मोनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉ. दयानन्द गौतमडॉ. उरसेम लता, केहर सिंह निर्णायक के रूप में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *