सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 5 जुलाई
प्रदेश इंटक अध्यक्ष महिमन शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के युवाओं के लिए स्वरोजगार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई राजीव गांधी स्वरोजगार योजना युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए कारगर सिद्ध होगी जिससे प्रदेश तरक्की की राह पर अग्रसर होगा।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 18 से 45 वर्ष की आयु के योग्य युवाओं को नए उद्यम स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार प्रोत्साहित कर रही है जिसमें योजना के अंतर्गत बैंक परियोजना लागत का 90% सावधी या समग्र ऋण के रूप में प्रदान करेंगे जबकि 10% व्यय लाभार्थी द्वारा वहन किया जाएगा।
इस योजना के तहत महिला आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गयी है। योजना के अंतर्गत पात्र आवेदकों को संयंत्र और मशीनरी या उपकरण के लिए अधिकतम 69 लाख के निवेश पर 25% उपदान दिया जाएगा।
एससी – एसटी वर्ग के लिए निवेश उपदान की सीमा 30% जबकि महिला एवं दिव्यांग लाभार्थियों के लिए यह सीमा 35% रखी गई है। ई वाहन टैक्सी, ट्रक तथा बस की खरीद के लिए सभी पात्र श्रेणियों के लिए निवेश योगदान की सीमा 50% निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए ऐसी अनेकों योजनाएं चलाए हुए हैं जिससे प्रदेश का युवा वर्ग स्वाबलंबन की राह पर चलते हुए प्रदेश की तरक्की मैं भागीदार बनेगा। महिमन शर्मा ने बेरोजगार युवाओं को इस योजना का लाभ उठाने के लिए आग्रह किया है।