सुरभि न्यूज ब्यूरो
बंजार/कुल्लू
प्रदेश भर में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत नशे के तस्करों पर शिकंजा कसते हुए थाना बंजार पुलिस ने एक युवक को 1 किलो 729 ग्राम चरास के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिक्षक शाक्षि वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना बंजार अन्तर्गत पुलिस की टीम ने खलैत, रोपा समीप डमाला पुल कच्चा लिंक रोड़ में गश्त के दौरान एक युवक के कब्जा से 1 किलो 729 ग्राम चरसध/ केनाबिस बरामद कर गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान बेली राम पुत्र शेतू राम निवासी गांव गलियाड डाकघर बठाहड़ तहसील बंजार जिला कुल्लू उम्र 34 बर्ष के तौर पर हुई है।
आरोपी के विरुद्ध थाना बंजार में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को कल अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा। आगामी पुछताछ जारी है।