सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
केलंग, 05 जुलाई
मेला समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त लाहौल स्पिति राहुल कुमार ने उत्सव की प्रबन्धन को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जानकारी दी कि जिला लाहौल स्पिति के मुख्यालय केलंग में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय जनजातीय उत्सव 14 अगस्त से 16 अगस्त 2023 तक आयोजित किया जा रहा है।।
इस बैठक में घाटी के सभी विभागाध्यक्षों तथा पंचायत प्रतिनिधियों के अतिरिक्त होटल एसोसेशन के अध्यक्ष ने भाग लिया तथा तीन दिवसीय जनजातीय उत्सव की रूपरेखा पर विचार विर्मश किया गया। उपायुक्त ने बताया जनजातीय उत्सव के दौरान स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ स्पिति व पांगी जनजातीय क्षेत्र के सांस्कृतिक दल भी भाग लेगे साथ ही पहाड़ी कलाकारों को भी प्राथमिकता दी जायेगी।
उन्होंने कहा कि उत्सव में प्रदेश के विभिन्न जिलों से सांस्कृतिक दल भी अपना कार्यक्रम देगे। उन्होंने कहा कि जनजातीय उत्सव के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक गतिविधियों से जुडे़ प्रर्दशनी भी लगाई जाऐगी। इसके अतिरिक्त 11 अगस्त से 13 अगस्त तक विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया जायेगा। मेले में महानाटी का भी आयोजन किया जाऐगा तथा जनजातीय उत्सव का शुभारंभ शोभा यात्रा के साथ किया जायेगा।
इस बैठक में पुलिस अधिक्षक मयंक चौधरी, रजनीश शर्मा उपमंडल अधिकारी नागरिक केलंग, सहायक आयुक्त सकल्प गौतम, उपनिदेशक नहेरू युवा केंद्र राम सिंह थामस, जिला प्रबन्धक उद्योग केंद्र छिमे अंगमो, प्रबन्धक पथ परिवहन निगम राधा देवी, तहसीलदार नरेन्द्र कुमार, होटल एसोसेशन अध्यक्ष तंजिन कारपा, उपप्रधान केलंग नवांग छेरिग सहित सभी विभागों पदाधिकारियों ने भाग लिया।