सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
बबेली/ कुल्लू
जिला कुल्लू बुधवार सुबह कुल्लू-मनाली नेशनल हाइवे पर कार व पिकअप जीप की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें कुल्लू अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह लगभग पौने 11 बजे कुल्लू-मनाली हाईवे पर आईटीबीपी कैंप बबेली के पास एक पिकअप जीप व एक टाटा जेस्ट कार के तेज रफ्तार से आपस में जबरदस्त भिड़त हो गई।
कार सवार 35 वर्षीय शाह हार्दिक रसिक लाल निवासी सूरत गुजरात अपनी पत्नी 28 वर्षीय सन विष्टा शाह के साथ कुल्लू मनाली घुमने आया हुआ था। इस हादसे में उसकी पत्नी सन विष्टा शाह की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि शाह हार्दिक रसिक लाल व कार चालक सतपाल सिंह
निवासी नई दिल्ली गंभीर तौर पर घायल हो गए हैं। जिनका क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार चल रहा है।
पिकअप चालक कपिल निवासी कशामटी, कुल्लू को भी हल्की चोटें आई है। पुलिस ने मामला दर्जकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।