Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने की आज जिला कौशल समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि काठकुणी शैली में लघु हस्तशिल्प उत्पाद निर्माण के लिए कौशल विकास के अंतर्ग प्रशिक्षण देने के लिए का पाठयक्रम तैयार कर लिया गया है जिसे शीघ्र ही नेशनल स्किल डेवलपमेंट कौन्सिल से मंजूरी के बाद कोर्स शुरू किये जायेंगे, जिससे युवाओं को रोज़गार व् स्वरोजगार के अवसर सृजित होंगे।
इसी प्रकार से ड्रोन टेक्नीशियन के लिए प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा कर लिया गया है तथा इसी वर्ष 20-20 प्रशिक्षुओं के दो बैच आरम्भ किये जायेंगे जिन्हें आईटीआई के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि इसी तर्ज पर कृषि एवं बागवानी में प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ किये जायेंगे जिसके लिए सम्बंधित विभागों के साथ उप समितियों की बैठक कर प्रशिक्षण कोर्स का खाका तैयार कर लिया गया है ।
उन्होंने कहा कि कृषि एवं बागवानी से सम्बंधित पौधों की नर्सरी विकास का कोर्स कृषि विज्ञानं केंद्र बजौरा के सहयोग से करवाया जायेगा।
इसी प्रकार से आईएचबीटी पालमपुर के द्वारा फ़ूड एंड फ्रूट प्रोसेसिंग का कोर्स करवाया जाएगा ताकि यहाँ के कृषि व् बागवानी उत्पादों की प्रोसेस्सिंग के द्वारा मूल्यवर्धन कर युवा उद्यमी अच्छी आमदनी कमा सकें।
इसके साथ ही यहाँ की औषधीय जड़ीबूटियों पर आधारित एरोमेटिक हर्ब्स ग्रोइंग एंड मार्केटिंग का भी कोर्स आरम्भ किया जाएगा।
उन्होंने सभी विभागों को अप्रेंटिसशिप के लिए युवाओं को आवश्यकता अनुसार अवसर देने के भी निर्देश दिए।
बैठक में जीएसटी एवं टेली के कोर्स के लिए अनिवार्य योग्यता को बीकॉम से जमा दो करने
तथा राफ्टिंग गाइड के लिए बेसिक ट्रेनिगशुदा युवाओं को प्राथमिकता देने के निर्णय को भी मंजूरी प्रदान की गई।
बैठक में जिला कौशल समिति के समन्वयक सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।