विभाग में हज़ारों खाली चल रहे विभिन्न पदों को सीघ्र भरा जाये-लक्ष्मण कपटा हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद तकनीकी कर्मचारी संघ

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद तकनीकी कर्मचारी संघ विद्युत मंडल इकाई जोगिन्द्र नगर की बैठक इकाई जोगिन्द्र नगर के प्रधान शम्भू राम ठाकुर की अध्यक्षता में बरोट में अंश होटल में संपन्न हुई।

बैठक में तकनिकी कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मण कपटा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए लक्ष्मण कपटा ने कहा कि गत दिनों विद्युत उपमंडल बरोट में सुरेश कुमार टी मेट व गत दिन ही जगतखाना उपमंडल के अधीन कार्यरत भूपेश की दर्दनाक दुर्घटना में हुई मौत पर गहरी
चिंता व्यक्त की। इस तरह की घातक दुर्घटनाओं की पुर्नरावृती पर अ अंकुश लगाने की आवश्यकता पर दिया।

कपटा ने कहा कि प्रदेशभर में तकनीकी कर्मचारियों की भारी कमी के चलते फील्ड में कर्मचारी दबाव में काम कर रहे हैं। जिस कारण परिणाम घातक एवं अघातक दुर्घटनाओं का जोखिम कई गुना बढ़ जता है। उन्होंने कहा कि तकनीकी कर्मचारी संघ बार–बार प्रबंधक वर्ग से कर्मचारियों की गंभीर कमी को देखते हुए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया है।

प्रदेशा अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में विभाग में हज़ारों पद सहायक लाइनमेंन, सैंकडों पद सहायक उपकेन्द्र सहायक, इलेक्ट्रिशियन व फिटर के लंबे समय से खाली चले हुए हैं। इसलिए तकनीकी कर्मचारी संघ प्रबंधन वर्ग से लगातार मांग कर रहा है कि वर्ष 2015 व 2017 में नियुक्त टी मेट तथा हेल्पर सबस्टेशन हेल्पर, पीएच, हेल्पर एच एम, के पदोन्नति नियमों में संशोधन करके एक मुश्त पदोन्नति करके सहायक लाइन मैन व उपकेन्द्र सहायक इलेक्ट्रिशियन तथा फिटर आदि के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए ताकि हज़ारों रिक्त पदों को भरने से टी मेट तथा हेलप्र पदों को भरने की शीघ्र प्रक्रिया शुरू हो सके।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा की है कि प्रदेशा सरकार के कर्मचारियों की तर्ज पर विद्युत परिषद में कार्यरत कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन योजना के अंतर्गत लाया जाएगा मगर प्रबंधक वर्ग का उपरोक्त मांगों के प्रति उदासीन रवैया समझ से परे हैं इसलिए तकनीकी कर्मचारी संघ का शिष्ट मंडल शीघ्र ही प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलेगा तथा विद्युत बोर्ड की पूरी स्थिति से अवगत करवाएगा। इस बैठक में प्रताप सिंह जिला सचिव, ज्ञान चंद ठाकुर, सुरेश परासर, नवल किशोर, हरदेव सिंह ठाकुर, सर्वजीत सिंह, जीवन ठाकुर, रमेश कुमार, रामदास ठाकुर, भवानी दत्त ठाकुर, गोकुल चंद ठाकुर, मान सिंह तथा मदन ठाकुर गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *