कर्नाटक की राजधानी बंगलौर में 26 से 28 जुलाई तक युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अधिवेशन में देश भर के युवा लेंगे भाग

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 

कुल्लू 

कुल्लू के परिधि गृह में जिला युवा कांग्रेस कुल्लू की विशेष बैठक जिलाध्यक्ष वीर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। जिसमें युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी विशेष तौर पर मौजूद रहे। जिसमे प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने बेहतर भारत की बुनियाद नामक शीर्षक से होने वाले युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर चर्चा की।

निगम भंडारी ने कहा कि अगले महीने कर्नाटक की राजधानी बंगलौर में 26, 27 व 28 जुलाई को युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है, जिसमे पूरे भारत से अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हिस्सा लेने जा रहे है।

इस अधिवेशन का मुख्य संकल्प बेहतर भारत की बुनियाद को मजबूत करना है। युवा कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को वर्तमान मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों का घर घर प्रचार करने के लिए तैयार करने जा रही है ताकि आम जनता में जागरूकता पैदा की जा सके कि कैसे वर्तमान सरकार भारत की बुनियाद को कमजोर करने की कोशिश कर रही है।

युवा कांग्रेस पूरे भारत को बेहतर बनाने के लिए संवैधानिक मूल्यों की रक्षा की बुनियाद का संकल्प लेकर कार्य करेगी। देश के अंदताओं को बेहतर सुविधा और सही दाम दिलाने के संघर्ष की बुनियाद, सांप्रदायिक और नफरत के माहौल के खिलाफ संघर्ष की बुनियाद तथा बढ़ती मंहगाई पर रोक के लिए संघर्ष की बुनियाद आदि है।

इस अधिवेशन के लिए हिमाचल युवा कांग्रेस से सैंकड़ों पदाधिकारी 26 जुलाई से 28 जुलाई को होने वाले अधिवेशन के लिए बंगलूरू पहुंचेंगे।देश की जनता की बेहतरी के लिए आम जन से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा और समाधान की दिशा में आगे बड़ा जाएगा।

इस अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य राष्ट्रीय नेता युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। लोकसभा 2024 चुनावों से पहले यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत जन जन तक बूथ स्तर पर मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों का प्रचार करने के लिए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ को प्रोत्साहित करेंगे।

निगम भंडारी ने कहा कि शीघ्र ही जिला युवा कुल्लू के साथियों का 2 दिन का पशिक्षण शिविर कुल्लू मे लगाया जाएगा साथ ही ये पशिक्षण शिविर युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश के हर जिला में लगाया जाएगा।

इस बैठक में प्रदेश युवा कांग्रेस मनाली के अध्यक्ष चमन ठाकुर, बंजार के अध्यक्ष राकेश सोनू, प्रदेश सोशल मीडिया युवा कांग्रेस संयोजक लक्ष्मण ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष रोहित महाजन व अनेकों युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *