मुख्य संसदीय सचिव ने ग्राम पंचायत रतोचा में 34 लाख रूपये की लागत से निर्मित हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का किया लोकार्पण

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 

कुल्लू, 7 जुलाई

मुख्य संसदीय सचिव बहुउद्देशीय परियोजनाएं तथा ऊर्जा,वन, पर्यटन एवम परिवहन परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने गुरूवार को  ग्राम पंचायत रतोचा के रतोचा में 34 लाख रूपये की लागत से निर्मित हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का लोकार्पण किया।

यहां उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे रही है। शिक्षा का उद्देश्य पढाई, खेल कूद सहित समस्त सुविधाओं को सृजित कर बच्चों के समग्र विकास की व्यवस्था करना है।

उन्होंने कहा की शत रतोचा बल्गनी के लिए  5 करोड़  83 लाख से पानी की स्कीम  नाबार्ड के तहत जल्द पूरी की जायेगी। जलुग्रां से रतोचा के लिए 6 किलोमीटर तक की सडक को टारिंग करने के लिए 82 लाख रुपये से टेंडर हो गए हैं, उन्होंने धारा गाँव में नेचर पार्क बनाने पर भी कार्य करने के निर्देश दिए।

इस अवसर उन्होंने इसके लिए भूमि दान करने वाले परिवारों को सम्मानित किया और कहा की यह एक महान पुण्य का कार्य है। स्थानीय पंचायत की प्रधान हुमा देवी ने उनका आभार व अभिनंदन किया।

मुख्य संसदीय सचिव ने बशोना में 6 करोड़ 36 लाख से उठाऊ पेयजल योजना तथा भुन्तर में डबल लेन कल्वर्ट का किया शिलान्यास

मुख्य संसदीय सचिव बहुउद्देशीय परियोजनाएं  तथा ऊर्जा,वन, पर्यटन एवम परिवहन परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने गुरूवार को बशोना में 6 करोड़ 36 लाख से उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास किया।

उन्होंने कहा की इस स्कीम के बन जाने से ग्राम पंचायत बशोना तथा बड़ा भूइन के साढ़े चार हज़ार जनसँख्या को पेयजल की सुविधा प्राप्त होगी उन्होंने कहा की नाबार्ड से निर्मित होने वाली इस योजना पर 6 करोड़ 36 की लागत आयेगी।

इससे पूर्व उन्होंने भुन्तर सब्जी मंडी के पास  डबल लेन आरसीसी  कल्वर्ट का  भी शिलान्यास किया।

इस अवसर पर बीडीओ भून्तर नियोन धैर्य, एक्सिंन जलशक्ति,  एक्सिंन लोक निर्माण, डीएफ़ओ पार्वती डिविजन प्रवीण कुमार सहित कांग्रेस के बरिष्ठ नेता व पदाधिकारी, महिला मंडल,युवक मण्डल  व अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *