होटल व्यवसायी पुलिस व मीडिया की छाती पर सवार, सोशल मीडिया में मीडिया कर्मियों के खिलाफ जारी कर रहा वीडियो

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 
 कुल्लू
धार्मिक आस्था सथल मणिकर्ण घाटी के एक होटल व्यवसायी व उसके कारिंदों द्वारा युवती व मीडिया कर्मी से मारपीट के बाद चर्चा में आया होटल व्यवसायी पुलिस और मीडिया की छाती पर पूरी तरह से सवार हो रहा है। लेकिन पुलिस उसके खिलाफ अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है।

वहीं होटल व्यवसायी द्वारा मीडिया कर्मियों के खिलाफ सोशल मीडिया में वीडियो जारी करके अनगर्ल बयान बाजी कर रहा है। लेकिन मीडिया कर्मी भी पुलिस की देहरी पर टक्करें मारने के अलावा होटल व्यवसायी के खिलाफ कुछ कर पाने में असहाय हो रहे हैं।

गौरतलब है कि पिछले दिनों भुंतर मणिकरण मार्ग पर एक होटल व्यवसायी व उसके कारिंदों द्वारा होटल के बाहर सड़क में एक युवती को पीटा जा रहा था। उसी दौरान दिल्ली से आए एक मीडियाकर्मी अपने साथियों के साथ कसोल की तरफ जा रहा था।

उन्होंने युवती को बचाने का प्रयास किया। जिस पर व्यवसायी व उसके कारिंदोें ने मीडिया कर्मी व उसके साथियों पर भी हमला बोल दिया। हालांकि इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस इस पूरे मामले में महज तमाशबीन बनी रही।

उसके बाद जरी पुलिस चौकी में मामला दर्ज हुआ। लेकिन जरी पुलिस ने वहां पर भी मामले में लीपापोती करने का ही प्रयास किया जबकि होटल व्यवसायी पुलिस चौकी में भी दिल्ली के मीडिया कर्मी व उनके साथियों को सरेआम धमकियां देते रहा। लेकिन पुलिस वहां पर भी तमाशबीन ही साबित हुई।

इसी दौरान यह मामला जब मीडिया में उछला तो पुलिस हरकत में आई। लेकिन अभी तक भी होटल व्यवसायी व उसके कारिंदों  के खिलाफ पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है। इसका नतीजा यह हुआ कि होटल व्यवसायी सोशल मीडिया में वीडियो जारी साफ तौर पर मीडिया को अनगर्ल शब्दों का प्रयोग कर रहा है।

इतना ही नहीं बल्कि होटल व्यवसायी एक ऐसे पत्रकार का भी नाम ले रहा है, जो काफी बरस पहले स्वर्ग सिधार चुका है।

पिछले दिन होटल व्यवसाया द्वारा सोशल मीडिया में जारी वीडियो में दो पत्रकारों पर निशाना साधते हुए उन्हें दलाल करार दिया। जिससे हालांकि मीडिया कर्मी खासे नाराज हैं और उन्होंने इस संदर्भ में पुलिस में भी मामला दर्ज करवाया है। लेकिन पुलिस इस मामले में भी गंभीरता से कार्रवाई
नहीं कर रही है। जिसकी वजह से मीडिया के लोगों में भारी रोष है।

गौरतलब है कि जिस तरह से होटल व्यवसायी पुलिस व मीडिया की छाती पर दनदनाता आ रहा है, उसे साफ पता चलता है कि होटल व्यवसायी अपने रसूख के बूते इस मामले को लेकर पूरी तरह से निश्चिंत है। पूर्व में जो वीडियो सामने आए हैं उसमें जरी पुलिस होटल व्यवसायी आगे पूरी तरह से बेबस नजर आ रही है।

वही मीडिया कर्मी भी इस मामले को लेकर पुलिस की तरफ टकटकी लगाए देख रहे हैं कि पुलिस इस मामले में कितनी जल्दीऔर क्या कार्रवाई करती
है।

फिलहाल इस मामले को काफी दिन हो गये हैं। लेकिन अभी तक पुलिस की तरफ से होटल व्यवसायी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि पुलिस इस मामले को लंबा खींचते हुए इसे ठंडे बस्ते
में डालने का प्रयास कर रही है।

हालांकि इस संदर्भ में कुल्लू के लिए डीएसपी राजेश कुमार का कहना है कि पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है और दोनों तरफ से क्रॉस एफआईआर  दर्ज हुई है। उनका कहना है कि पुलिस मामले में संलिप्त लोगों के बयान दर्ज कर
रही है और जल्द ही इस मामले में ठोस कार्यवाही होगी।

लेकिन जिस तरह से होटल व्यवसायी मीडिया पर कीचड़ उछालने का काम कर रहा है। वह वास्तव में ही उसकी दबंगई को साबित करता है। कि उसे न तो पुलिस का और न ही मीडिया का डर है।

जिसके चलते वह सरेआम दो पत्रकारों को दलाल कहने से भी संकोच नहीं कर रहा है। लेकिन वही मीडिया कर्मियों की भी इस मामले में बेबसी साफ नजर आ रही है। क्योंकि उन्होंने इस मामले को लेकर पुलिस से गुहार लगाई है मगर अभी तक पुलिस इस संबंध में होटल व्यवसाई के खिलाफ कोईकार्यवाही नहीं कर पाई है। फिलहाल बड़ा सवाल तो यह है कि जिस तरह से होटल
व्यवसायी पुलिस और मीडिया की छाती पर चढ़कर दबंगई कर रहा है, उसे लेकर
पुलिस क्या कार्यवाही करती है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *