सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 7 जुलाई
उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसायटी कुल्लू जिला रैड क्रॉस सोसाइटी कुल्लू द्वारा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग तथा आयुष विभाग के सहयोग से दिनांक 12 जुलाई-2023 को राजकीय प्राथमिक पाठशाला बठाहड, बंजार में प्रातः 10:00 से दोपहर 4:00 बजे तक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस शिविर में मेडिसिन विशेषज्ञ,हड्डी विशेषज्ञ, नेत्र विशेषज्ञ तथा चिकित्सा अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत शिली, मशयार तथा तुँग की जनता के स्वास्थ्य जांच तथा दवाइयों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
इसके अतिरिक्त जिला विकलांगता पुनर्वास केंद्र की टीम ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें विकलांगता प्रमाण पत्र जारी हो चुके है उनके पुनर्वास आवश्यकताओं का आंकलन भी करेंगे।
ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें अभी तक विकलांगता प्रमाण पत्र जारी नहीं हुए हैं उन्हें विकलांगता आंकलन हेतु मार्गदर्शन दिया जाएगा । अतः अधिक से अधिक लोग उपरोक्त सुविधाओं का फायदा उठाएं।