सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी खंड के तहत कोहिला पंचायत के कोहिला गाँववासियों की एक बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई. जिसमें हुई. कोहिला सड़क को पक्का तथा वझेधार से थुआ सड़क के बारे में चर्चा हुई। जनता ने फैसला लिया की सोमवार को ग्रामीण आनी में विभाग के अधिकारियों से मिलेंगे। यदि उन्हें सकारात्मक जबाव नहीं मिला तो वे सब उग्र आंदोलन और प्रदर्शन करेंगे।
इस बैठक में गीता राम, विजय राम, ईश्वर दास, रोशन सागर, हेत राम संधू,सुनील पांडे, दिलीप सिंह, ध्यान सिंह, नवल किशोर, राजेश कुमार, प्रताप सिंह, बंटी ठाकुर, महेश्वर सिंह, लायकराम, जगदीश, भगीर चंद, गोपाल दास, पंकज कुमार, रोशन लाल, रोशन लाल, जितेंद्र.धनी राम, मेहर चंद, खेम दास, देवराज व ओम प्रकाश सहित अन्य कई ग्रामीण मौजूद रहे।