सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर,बरोट
चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल के समस्त लोगों ने प्रसिद्द पर्यटन स्थल बरोट से देश की राजधानी दिल्ली के लिए एक बस चलाए जाने की मांग को प्रमुखता से उठाना शुरू कर दिया है। दोनों क्षेत्र के लोगों में साजू राम ठाकुर, कमलदीप, त्रिलोक ठाकुर, रमेश कुमार, विजय कुमार, खूब सिंह, सुख राम, शेर सिंह, पवन कुमार, गोपाल सिंह तथा बुद्धि सिंह का कहना है कि चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल कई वर्षों से देशी व विदेशी पर्यटकों की बेहद पसंदीदा पर्यटक स्थल बनकर मानचित्र में आ रहा है। जिसके कारण यहाँ पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान तथा अन्य पडोसी राज्यों से पर्यटक घूमने आ रहे हैं। आने वाले पर्यटकों से घाटी के बरोट तथा छोटाभंगाल के राजगुन्धा, बड़ा ग्रां, कुड़धार, घड़सा नामक स्थान में रोनक लगी रहती है। बाहर से आने वाले पर्यटकों को देखते हुए बरोट से दिल्ली के लिए पथ परिवहन निगम की एक बस को चलाना बेहद ज़रूरी हो गया है। लोगों का कहना है कि दिल्ली से सीधा बरोट के लिए बस के चलने से एक तो यहाँ आनेवाले पर्यटकों को सुविधा मिलेगी वहीँ दूसरी और यहाँ पर्यटकों की आवाजाही और बढ़ेगी जिससे यहाँ पर्यटन ब्यवसाय फलने फूलने लगेगा। लोगों का यह भी कहना है कि अगर सरकार बरोट से दिल्ली के लिए बस सेवा चलाती है तो दोनों घाटियों के लोगों को राजधानी दिल्ली जाने के लिए सुविधा मिलेगी। खलैहल पंचायत के प्रधान भागमल, उपप्रधान जयसिंह, बरोट के पूर्व प्रधान श्याम चंद, लपास के पूर्व उपप्रधान भौखी राम, बरधान के पूर्व प्रधान प्रेम चंद ठाकुर, लटराण के जोगिन्दर पाल, धमच्याण के उपप्रधान नरेश कुमार तथा धमच्याण के पूर्व प्रधान रोशन लाल सहित घाटियों के समस्त लोगों ने सरकार तथा स्थानीय विधायक पूरण चंद ठाकुर से मांग की है कि दोनों घाटियों में पर्यटन को ओर भी विकसित करने के लिए बरोट से दिल्ली के लिए बस को शीघ्रातिशीघ्र लगाया जाए।