Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ आनी प्रेस क्लब के खिलाफ सोशल मीडिया में सरेआम आपतिजनक टिप्पणी करने पर आनी स्कूल के एक शिक्षक को महंगा पड़ गया है और उक्त शिक्षक के उपर गाज गिरना तय माना जा रहा है।
शिक्षा उपनिदेशक कुल्लू ने उक्त शिक्षक से प्रेस क्लब आनी पर घोटाले दबाने को लेकर लगाए गए आरोपों के दो दिनों के भीतर सुबूत के साथ जवाब मांगा है। साथ ही सुबूत पेश न करने पर सर्विस कंडक्ट रूल के अंतर्गत कार्यवाही की बात की है।
बता दें कि आनी प्रेस क्लब द्वारा आठ माह पूर्व जिला शिक्षा उपनिदेशक कुल्लू को उक्त शिक्षक द्वारा की गई अनाप शनाप ब्यानबाजी की शिकायत की थी। लेकिन आठ माह बीत जाने के बाद भी जब जिला शिक्षा उपनिदेशक की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. तो प्रेस क्लब आनी द्वारा फिर से एक रिमांडर शिक्षा निदेशक, शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव को भेजा था।
जिस पर अब प्रेस क्लब आनी को रिमांडर का जवाब दिया गया है। प्रेस क्लब आनी द्वारा उक्त शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है। प्रेस क्लब आनी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरिकृष्ण शर्मा. उपाध्यक्ष चमन शर्मा, मुख्य सलाहकार छविन्द्र शर्मा, जितेन्द्र गुप्ता, शिवराज शर्मा, सहित आशीष शर्मा, विनोद ठाकुर, राकेश बिन्नी, हितेश भारती, विनय गोस्वामी, यशपाल तथा दिला राम भारद्वाज का कहना है कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ आनी के पत्रकारों पर इस तरह के हमले सहन नहीं किए जाएंगे।
नवनियुक्त अध्यक्ष हरिकृष्ण शर्मा ने दो टूक कहा कि आनी मीडिया अपना दायित्व बखूवी निभा रहा है। यदि कोई भी बिना मतलब पत्रकारों के साथ अनाप शनाप ब्यानबाजी करता है तो उसे किसी भी सूरत में नहीं वख्शा जाएगा।
उन्होंने कहा कि पत्रकारों पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में हो रही इस तरह की वारदातें बर्दाश्त से बाहर है इस पर सरकार को कड़ा संज्ञान लेने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू से ऐसी घटनाओं पर ठोस कार्रवाई की मांग की है।