सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
जिला मंडी की चौहार घाटी के केन्द्र स्थल टिक्कन में स्थित उपतहसील मुख्यालय एसपी मंडी सौम्य सांबशिवन द्वारा शनिवार को पुलिस चौकी टिक्कन का शुभारंभ किया गया है। उन्होएँ कहा कि पुलिस चौकी टिक्कन में खुलने से चौहार घाटी में आने वाले पर्यटकों सहित घाटी की स्थानीय दस पंचायतों के लगभग 25 हज़ार लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि साथ लगती छोटा भंगाल घाटी के केन्द्र स्थल मुल्थान में पहले से ही पुलिस चौकी ईमानदारी से कार्य कर रही है। दो जिलों मंडी और कांगड़ा में बंटी चौहार घाटी और छोटाभंगाल घाटी दोनों ओर से पुलिस सुरक्षा में होगी तथा घाटियों में अपराध व नशा आदि रिकाने में भी सहायक सिद्ध होगी। इस अवसर पर मुख्यातिथि एसपी मंडी सौम्य सांम्बशिवन के साथ एसडीएम पद्धर सुरजीत सिंह, डीएसपी पद्धर संजीव सूद, एसएचओ द्रंग और एस एच ओ जोगिन्द्र नगर, बरोट पंचायत के प्रधान डाक्टर रमेश ठाकुर, द्रंग कांग्रेस के अध्यक्ष वामन देव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।