सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
सरकार द्वारा मानसून छुट्टियों में किए गए परिवर्तन का हिमाचल प्रदेश पदोन्नत प्रवक्ता संघ जिला कुल्लू ने स्वागत किया है। जारी संयुक्त बयान में संघ के जिला महासचिव कुन्दन शर्मा जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रेम शर्मा, चुनी लाल, योगेंद्र कुमार, संजीव राणा आदि ने कहा कि जिला कुल्लू सहित प्रदेश का अधिकांश भाग इस समय वर्षा की आपदा से त्रस्त है तथा अधिकांश संपर्क मार्ग अवरूद्ध हैं। ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों का पाठशाला में पहुंचना मुश्किल तथा जोखिम भरा हो सकता है। सरकार द्वारा लिया गया निर्णय उचित तथा समय की मांग है। संघ ने इस विकट स्थिति से निपटने में सरकार को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संघ ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से मांग की कि सत्र 2023- 24 के लिए वार्षिक परीक्षा प्रणाली के अनुसार परीक्षा योजना तथा सिलेबस बोर्ड की वेबसाइट पर शीघ्र अपलोड करें ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई उचित दिशा में चल सके।