सुरभि न्यूज़
विशाल मेहरा, काँगड़ा
विद्युत बोर्ड पैंशनरज फोरम युनिट कांगड़ा की बैठक गौरव होटल कांगड़ा में इजि, एन डी चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इकाई सचिव दर्शन लाल मल्होत्रा ने प्रैस को जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में उपस्थित लगभग 80 पैंशनरो ने मुख्य अतिथि रमेश शर्मा जिला संगठन सचिव, रमेश भारती जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। बैठक में इकाई के पदाधिकारी दर्शन लाल मल्होत्रा, राकेश मैहरा, ओमप्रकाश गुलेरिया, जोगिंदर सिंह, सुरेश चुनौरिया तथा मीर सिंह उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर बोर्ड की कार्य प्रणाली पर खेद प्रकट करते हुए नाराजगी जताई कि पैंनशरो को बढ़े हुए मंहगाई भत्ते के एरियर का भुगतान इस महीने भी नहीं किया गया। बोर्ड से पुनः अनुरोध किया कि सभी पैंशनरो को 1.1.2016 से दिए गए संशोधित वेतनमान के एरियर का एकमुश्त भुगतान किया जाए और पहले सेवानिवृत्त हुए पैंशनरों की नोशनल फिकशैसन और बाद बालों की सर्विस वैक्सिंग और उसके वित्तिय लाभ शीघ्र दिए जाएं।