सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
मूसलाधार बारिश अस्त-व्यस्त हुआ जन जीवन चौहार व छोटाभंगाल घाटी में धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है। बरोट-घटासनी 25 किलोमीटर अबरुद्ध हुए मुख्य सडक मार्ग को लोक निर्माण विभाग ने यातायात के लिए पूरी तरह बहाल कर दिया है। बरोट से महज़ 3 किलोमीटर की दूरी पर गुरहाला नामक स्थान पर सड़क मार्ग में दरार आने से वाहनों की आवाजाही का हो पाना जोखिम भरा हो गया था। मगर विभाग ने जेसीबी मशीन से सड़क के पीछे से कटाई कर इस सड़क भाग को चौड़ा कर दिया है जिस कारण इस सड़क मार्ग को यातायात के लिए पूरी तरह बहाल कर दिया है।
मगर बारिश के कारण ल्हासा गिरने व सड़क मार्ग के धंसने से बरोट-मियोट नौ किलोमीटर सड़क मार्ग बारिश के तीन दिन बाद भी पूरी तरह अबरूद्ध ही पड़ा हुआ है। इस सड़क मार्ग से जुड़े मियोट, खलैहल, बड़ी झरवाड़ तथाछोटी झरवाड़ गांवों का अन्य क्षेत्र से पूरी तरह संपर्क कट गया है।
वहीं छोटाभंगाल घाटी का मुल्थान-बड़ा ग्रां सोलह किलोमीटर सड़क मार्ग को लोक निर्माण विभाग ने बुधवार के दिन मात्र छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है। मगर अभी भी वहां से ल्हासे गिरने का खतरा मंडराने लग ही रहा है।
इसके साथ-साथ मुल्थान -लोहारड़ी छह किलोमीटर सड़क मार्ग का पुरानी हेचरी पर लगभग चालीस मीटर भाग लंबाड़ग नदी के तेज बहाव से बह गया है और सड़क मार्ग के अन्य भाग में भी जगह-जगह ल्हासे गिरने से मलवे के बड़े-बड़े ढेर लगे हुए हैं। जिस कारण अभी भी यह सड़क मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह अबरूद्ध ही पड़ा हुआ है। जिस कारण दर्ज़नों छोटेव बड़े वाहन लोहारड़ी क्षेत्र में ही फंसे हुए हैं।
मुल्थान-लोहारड़ी छह किलोमीटर सड़क मार्ग के अबरूद्ध होने से लोहारड़ी क्षेत्र की तीन पंचायतों स्वाड़, पोलिंग तथा लोआई के ग्यारह गांवों भुजलिंग, छेरना, स्वाड़, तरमेहर, पोलिंग, जुधार, रोपडू, अन्दरली मलाह, खड़ी मलाह आदि गांवों का जीना दुश्वार हो गया है। इन गांवों के लोगों मुख्य बाजार लोहारड़ी से रोज़मर्रा की खाद्य सामाग्री तक लेना मुशिकल हो गया है।
वहीं तहसीलदार मुल्थान पीसी कौंडल ने बताया कि बारिश के कारण बर्बाद हुई सब्जियों तथा भूस्खलन से बर्वाद हुई उपजाऊ जमीन का जायज़ा लेने के लिए स्थानीत पतवार सर्किल के पटवारियों को मौके पर भेज दिया गया है।
वहीं विद्युत विभाग के बरोट के सहायक अभियंता भगत राम ठाकुर का कहना है कि दोनों घाटियों में बारिश के कारण प्रभावित हुई विद्युत आपूर्ति को बुधवार को देर शाम तक पूरी तरह बहाल कर दिया जाएगा।
खलैहल पंचायत के प्रधान भागमल, मुल्थान पंचायत की प्रधान दुर्गेश, लोआई के प्रधान सुरिंद्र कुमार, बड़ा ग्रां की प्रधान चंद्रमणी ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि बारिश के कारण अबरूद्ध हुए सभी सड़क मार्गो को तुरंत बहाल किया जाए।