सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
ज़िला कुल्लू में दिनांक 08.07.2023 से 12.07.2023 तक हुई लगातार भारी वर्षा के कारण कई क्षेत्रों में भारी बाढ़ तथा भूस्खलन से ज़िला कुल्लू में अब तक कुल 20 शव बरामद हुए हैं जिनमें से 11 शवों की पहचान न हो पाई है। उक्त शवों में से 10 शव ब्यास नदी में मिले हैं तथा 07 श्रद्धालुओं के शव श्रीखण्ड यात्रा (निरमण्ड क्षेत्र) के रास्ते में मिले हैं जिनकी मृत्यु अत्यधिक ठंड तथा ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई है। इसके अतिरिक्त 01 शव लंकाबेकर, 1 पतलीकुलह व 01 शव ब्रौ क्षेत्र में भूस्खलन के कारण मलवे के निचे से मिले हैं। कुल बरमाद शवों में से 17 शव पुरषों के तथा 03 शव महिलाओं के हैं। स्थानीय पुलिस द्वारा बचाव तथा राहत कार्य युद्ध स्तर पर लगातार जारी है ।