शिक्षा : जोगिंदर नगर प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का लाभ उठाएं छात्र, 22 जुलाई तक एसडीएम कार्यालय में कराएं नाम दर्ज

Listen to this article

सुरभि न्यूज़
जोगिंदर नगर,14 जुलाई

जोगिंदर नगर प्रशासन द्वारा रेडक्रॉस के माध्यम से शुरू किये गए इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का जोगिन्दर नगर के विद्यार्थी लाभ उठा रहे हैं। एक सप्ताह पूर्व शुरू हुए पहले बैच के विद्यार्थी इस कोर्स के माध्यम से इंग्लिश स्पीकिंग के बेसिक कांसेप्ट को अच्छे से समझ पा रहे हैं। इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की प्रशिक्षिका मृदु ठाकुर द्वारा कोर्स में शामिल विद्यार्थियों को इंग्लिश स्पीकिंग के बेसिक कांसेप्ट की विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

इसी कोर्स में शामिल छात्रा आरती ने बताया कि इस कोर्स के एक सप्ताह बीतने के बाद उन्हें इंग्लिश स्पीकिंग के बेसिक कांसेप्ट को समझने में काफ़ी मदद मिली है। साथ ही उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि हुई है।

आरती कहती है कि पहले उन्हे इंग्लिश बोलने से डर लगता था लेकिन अब धीरे-धीरे न केवल इंग्लिश के प्रति डर कम हो रहा है बल्कि उनके आत्मबल में भी वृद्धि हो रही है। इसी तरह अन्य विद्यार्थियों ने भी जोगिन्दर नगर प्रशासन के इस इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की प्रशंसा करते हुए भविष्य में यह कोर्स उन्हे यह लाभदायक सिद्ध होगा।

इस बारे एसडीएम जोगिंदर नगर कृष्ण कुमार शर्मा का कहना है कि रेडक्रॉस के माध्यम से शुरू किये गए इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का पहला बैच शुरू हो चुका है तथा इसमें शामिल विद्यार्थी इंग्लिश स्पीकिंग के सभी कांसेप्ट को अच्छे से सीख पा रहे है।

साथ ही बताया कि आगामी 24 जुलाई से इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का दूसरा बैच भी शुरू किया जा रहा है। जिसके लिए इच्छुक विद्यार्थी 20 जुलाई तक एसडीएम कार्यालय में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होने बताया कि इस कोर्स से जुडऩे के लिए प्रतिमाह एक हजार रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है तथा प्रतिदिन 2 घंटे का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

एसडीएम ने इस कोर्स से जुड़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा छात्रों से शामिल होने का आह्वान किया है। साथ ही अभिभावकों से भी अपने बच्चों को इस कोर्स के लिए प्रेरित करने का भी आग्रह किया किया है, जिससे बच्चों में इंग्लिश सीखने के साथ-साथ पढ़ने में भी रूचि व आत्मविश्वास मजबूत हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *