सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
मंडी
नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंडी पुलिस की एसआईयू टीम ने दिल्ली से मनाली जा रही वोल्वो बस में सवार युवक को चिट्टे की बड़ी खेप के साथ धर दबोचा है।
मिली जानकारी के अनुसार मंडी पुलिस की एसआईयू टीम ने चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर पुंघ में नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान दिल्ली से मनाली जा रही वोल्वो बस को चेकिंग के लिए रोका।
चेकिंग के दौरान बस में सवार एक युवक से 258 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी युवक की पहचान 30 वर्षीय सुभाष चंद निवासी धौनकोठी तहसील एवं जिला बिलासपुर के तौर पर हुई है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी ने बिलासपुर के बैरी में उतरना था। लेकिन नींद आने के चलते वह सुंदरनगर पहुंच गया। जहां पुलिस ने उसे चिट्टे के धर दबोचा। सुंदरनगर के डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया आरोपी के खिलाफ सुंदरनगर थाना में मामला दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।