लाहौल व उदयपुर उपमंडल में जल शक्ति विभाग की 60 पेयजल योजनाएं प्रभावित,  80 प्रतिशत की बहाल- उपायुक्त  राहुल कुमार

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 

केलांग 14 जुलाई

उपायुक्त जिला लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने बताया कि भारी बारिश व बाढ़ के कारण लाहौल व उदयपुर उपमंडल में जल शक्ति विभाग की 60 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई और जिस में 5 करोड का नुकसान आंका गया है। लगभग 80 प्रतिशत पेयजल योजनाएं  बहाल कर दी गई है और 75 के करीब सिंचाई योजनाओं को 15 करोड़ का नुकसान प्रारंभिक तौर आंकलन किया गया है। जिन्हे पुनः बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के केलांग व उदयपुर उप मंडल के 50 संपर्क मार्ग  अभी अवरुद्ध है और इन्हें बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर  प्रयास किए जा रहे हैं और 77 के करीब संपर्क मार्ग बहाल किए गए हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि स्पीति उपमंडल के 34 के करीब संपर्क मार्ग अवरुद्ध है जिन्हें बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग की मशीनरी से तेज प्रयास किए जा रहे हैं और इन मार्गों को हुए नुकसान का प्रारंभिक आंकलन तैयार किया जा रहा है।

उपायुक्त राहुल कुमार ने यह भी बताया कि जिला लाहौल स्पीति का  नेशनल हाईवे 003 कोकसर से सरचू तक  खुला है। दारचा शिंकुला रोड अभी बंद है उसे खोलने की सीमा सड़क संगठन द्वारा तेज प्रयास किए जा रहे हैं।

 इसी तरह नेशनल हाईवे स्पीति 505 एस के जी सुमदो से बातल खुला है और बातल से ग्रामफू अभी बंद है। एसकेटीटी रोड तांदी से कडू नाला तक खोल दिया गया हैलाहौल में अधिकांश क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

जिला लाहौल स्पीति में बारिश, बाढ़ व भूस्खलन से हुए नुकसान का जल्द आंकलन तैयार करे अधिकारी 

जिला लाहौल स्पीति में बारिश, बाढ़ व भूस्खलन से हुए नुकसान का जल्द आंकलन तैयार करने को लेकर अधिकारी प्राथमिक रखें। उपायुक्त राहुल कुमार ने केलांग, उदयपुर व दारेड़ नाला तक प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों से बाढ़ प्रभावित सिंचाई कुहलो के हुए नुकसान व संपर्क मार्गों के नुकसान को लेकर भी समन्वय स्थापित कर रिपोर्ट बनाएं ताकि बारिश व बाढ़ से हुए नुकसान का लोगो को उचित मुवाबजा दिलाया जा सके।
उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि अधिकतर इलाको में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल कर दी गई है। कृषि व उद्यान विभाग भी किसानों व बाग वानों की फसलों के नुकसान का ब्यौरा भी प्रस्तुत करें।
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन द्वारा बनाई गई उपमंडल स्तरीय समितियां समन्वय स्थापित कर अपने कार्य क्षेत्र में मरम्मत कार्य को तीव्र गति प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि मौसम विभाग द्वारा जारी की मौसम संबंधी सूचना के अनुसार आगामी कुछ दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसी के दृष्टिगत उन्होंने आपदा से निपटने के लिए गठित की गई सभी टीमों के सदस्यों को आगामी दिनों के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *