सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
जिला कुल्लू की लगघाटी के गोरूडुग में बादल फटने से दो घर और पांच गौशाला बह गई है। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने आज यहां बताया कि आज प्रातः लग वैली के गोरु डुग,फाटी, पिछली पतवार में बादल फटने के कारण छोरक पुल के पास दो मकान के अलावा पांच गौशाला बहने की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी भी प्रकार के जान माल व पशु धन को कोई नुक़सान नही हुआ है। जिला पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आज प्रातः पुलिस थाना कुल्लू में सूचना मिली कि लगवेली में कहीं पर बादल फट्टा है जिस कारण ब्यास नदी की सहायक नदी सरवरी नदी का जल स्तर बढ़ रहा है। इसलिए पुलिस ने लोगों को इससेे दूर रहने की हिदायत दी है।