सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
बंजार/कुल्लू
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल ने आज जारी एक प्रेस बयान में कहा कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से भयंकर बाढ़ व भूस्खलन त्रासदी को केंद्र सरकार राष्ट्रीय आपदा घोषित करे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में वाढ़ से समूचे प्रदेश में घर, जमीन व जान माल का भारी नुकसान हुआ है।सरकार के सभी मंत्री, विधायक क्षेत्र का दौरा कर राहत एवं बचाव कार्य में सत्तत्त सहयोग कर रहे हैं और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू स्वयं निरीक्षण कर राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दे रहे हैं।
कुल्लू, मनाली, लेह व लाहौल स्पीति में फंसे सैलानियों को सुरक्षित रेस्कयू करने हेतु सीपीएस सुंदर ठाकुर, संजय अवस्थी, मंत्री जगत सिंह नेगी तथा विधायक रवि ठाकुर ने स्वयं अपने अपने क्षेत्रों की कमान संभाली है।
लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य और प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर शीघ्र संपर्क सड़कों को बहाली के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
सरकार आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी नजर आ रही है। किंतु विपक्ष आपदा की इस घड़ी में अपनी जिम्मेदारी तय करते हुए केंद्र सरकार से पैकेज लाने में मदद करें न कि सरकार के कार्य में खामियां निकाल कर राजनीति न करें।