सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 15 जुलाई
कृषि उप-निदेशक, कुल्लू जिला पंजवीर सिंह ने जानकारी दी कि कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा खरीफ 2023 फसलों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। अत्यधिक वर्षा के कारण इस तिथि को 15 जुलाई से बढाकर अतिंम तिथि 31 जुलाई 2023 तक की गई है।
जिला कुल्लू में मक्की व धान की फसलों का बीमा करवाया जा सकता है। दोनों के बीमा के लिए कुल फसल का बीमा प्रति हैक्टर 60000 तथा कुल प्रीमियम प्रति बिघा 96 रुपए है। बीमा करने वाली कम्पनी Agriculture Insurarice Company of India Ltd. (AIC सम्पर्क सूत्र – 70118806168)
फसल का बीमा उपरोक्त कम्पनी से अतिंम तिथि से पहले अपने नजदीक के लोक मित्र केंद्र में जा कर करवा सकते है। लेकिन ऋणी किसान जो फसल का बीमा नहीं करवाना चाहते हैं उन्हें बीमा करने की अन्तिम तिथि से 7 दिन पहले सम्बंधित बैंक शाखा में लिखित तौर पर देना होगा। अधिक जानकारी के लिए खण्ड के विष्यवाद विशेषज्ञ कृषि विकास अधिकारी, कृषि प्रसा अधिकारी एवं बीमा कम्पनी से सम्पर्क करें।