सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
गत दिनों हुई भारी बारिश के कारण बीड़ से राजगुन्धा होकर बड़ा भंगाल घाटी को जाने वाले रास्ते के बीच पलाचक तथा झौडी नामक स्थान पर ऊहल नदी पर बनी दो अस्थाई पुलियां बहने व भूस्खलन होने से घड़सा से पलाचक तक रास्ता खराब हो गया है जिस कारण बड़ाभंगाल जाने वाले भेड़पालक तथा अन्य लोग पलाचक में फंसे हुए हैं।
बैजनाथ के विधायक व सीपीएस किशोरी लाल ने लगभग चालीस किलोमीटर पलाचक जाकर मौके पर उनका हालचाल पूछा। उन्होंने जिला तथा स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया कि पलाचक में फंसे हुए लोगों को खाद्य सामग्री पहुंचाई जाए।
बरोट से खुशी राम ठाकुर की रिपोर्ट
उपायुक्त कांगड़ा तथा बैजनाथ एसडीएम के दिशा निर्देश से शनिवार को तहसीलदार मुल्थान पीसी कौंडल की अगुवाई में कानूंनगो विशन दास, ,जेओए संजय कुमार, कोठी कोहड़ के पटवारी नरेंद्र ठाकुर, बड़ा ग्रां की पटवारी सत्या ठाकुर, राजगुन्धा के पटवारी राजेश कुमार, बड़ा भंगाल के पटवारी राजकुमार, धरमाण–प्रथम के पटवारी हरदयाल सिंह, चौकीदार होशियार सिंह तथा चौकीदार शक्ति ठाकुर ने खाद्य सामग्री को बड़ाग्रां पहुंचा कर भंडारण कर दिया गया है। जल्दी ही खाद्य सामग्री घोड़े के माध्यम से पलाचक पहुंचा कर फंसे लोगों को वितरित की जाएगी।
तहसीलदार पीसी कौंडल ने बताया कि मौसम साफ रहा तो रविवार को ही उनकी टीम पलाचक जाकर वहां फंसे 20 भेड़पालकों तथ एक घोडा चालक को 20किलो ग्राम आटा, 10 किलो ग्राम चावल, एक लीटर सरसों का तेल, सौ ग्राम हल्दी, सौ ग्राम मिर्च, एक किलोग्राम मूंग दाल, एक किलोग्राम माह की दाल, आढ़ाई सौ ग्राम चायपत्ती तथा दो किलो ग्राम चीनी प्रति ब्यक्ति वितरित की जाएगी।
तहसीलदार पीसी कोंडल ने बताया कि यह खाद्य सामाग्री बड़ाग्रां के डिपो से उठानी थी मगर किसी कारण से सेल्जमेन अनुपस्थित होने से कोठी कोहड़ की सोसायटी से खाद्य सामाग्री उठानी पड़ी जिस कारण खाद्य सामाग्री पहुँचाने में देर हो रही है।