सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
मनाली/जोगिन्दर नगर
प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मनाली पुलिस
ने थर्ड बटालियन के कांस्टेबल व एक युवती सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। थर्ड बटालियन के पुलिस कांस्टेबल के चिट्टा के साथ पकडे जाने पर पुलिस कि छवि पर शक होने लगा है जिससे लग रहा है कि कोई न कोई एक मछली आज भी तालाब को गन्दा करने पर तुली हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती देर रात मनाली पुलिस की एक टीम मिशन अस्पताल की तरफ गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक कार में 4 लोगों को बैठे हुए देखा, तो पुलिस टीम को उन पर शक हुआ। जिस पर पुलिस टीम ने उनकी तलाशी लेने पर उनसे 0. 85 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
पुलिस के मुताबिक कांस्टेबल कपिल सूद मनाली में ट्रैफिक ड्यूटी पर आया हुआ था। पुलिस में चारों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।