सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
शिवा फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी जोगिन्द्र नगर द्वारा आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा स्कूल में सड़क सुरक्षा के प्रति कार्यकर्म का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंडी कृष्ण चंद ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर सीडेक, सनराइज, संस्थान और माइंड ऑपरेशन अकादमी के बच्चों ने भाग लिया।
इस अवसर पर पाठशाला के प्रधानाचार्य कल्याण सिंह ठाकुर, शिवा फाउंडेशन संस्था के संस्थापक शिव वालिया, सह संस्थापक अमित राणा, हिमाचल ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष वासूदेव शर्मा, सयुंक्त सचिव विजय राणा, पुलिस प्रशासन से एएसआई लाल चंद, अशोक कजलेट, सीडैक सनराइज़ संस्थान के निर्देशक अजय धीमान, माइंड ऑपरेशन अकादमी चौन्तड़ा के संचालक रवि राव, तलकेहड़ पंचायत की प्रधान सुचिका, उपप्रधानाचार्य हरि सिंह ठाकुर, मंच सचालक व पाठशाला के अध्यापक टेक चंद परमार, राकेश, रवि, बनती कुमार, हेम राज, सबीर, शिवा फाउंडेशन के सदस्य गीतांजलि गोस्वामी, लीला धीमान, रजनी देवी मिंटू, अविषेक शर्मा तथा विजय राणा शामिल रहे।
शिवा फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष शिव वालिया ने बताया कि शिवा फाउंडेशन संस्था नशा निवारण और सड़क सुरक्षा पर कार्यक्रम का
आयोजन कर रही है। जिसमें युवायों को यातायात नियमों की पालना व हो रही सड़क दुर्घटना ओं से बचाव आदि के बारे में बताया गया है। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है। जिसमे भाषण तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
इस दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए आरटीओ मंडी कृष्ण चंद ने बताया कि यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है अधिकाँश घटनाएं वाहन चालाको की लापरवाही के कारण ही होती है। उन्होंने वहां पर उपस्थित हुए सभी लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ दिलवाई कि सभी यातायातनियमों का पूरी तरह पालन करेंगे। उन्होंने बताया कि वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल चलने वाले राहगीरों को भी यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है ताकि दुर्घटनाओं से बचाव हो सके।
अंत में पाठशाला के प्रधानाचार्य कल्याण सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में सभी युवाओं से सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों पालन करने का अहवान किया है। इस दौरान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। जिसमें भाषण प्रतियोगिता में कृतिका, रमन और पल्लवी तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाली मुस्कान और किरण को पुरस्कृत किया गया |