सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
एनएचपीसी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सतत विकास कार्यक्रम के अंतर्गत पार्वती जल विद्युत परियोजना चरण- II द्वारा दिनांक 17 जुलाई 2023 को ठेला ग्राम पंचायत, जिला कुल्लू में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
परियोजना के प्रमुख निर्मल सिंह ने चिकित्सा शिविर का विधिवत उद्घाटन किया। परियोजना के डॉ. ज्योतिर्मय जैन, सीएमओ, डॉ. मीरा जैन, सीएमओ, डॉ. पिंकी रॉय, सीनियर डीसीएमओ एवं मेडिकल स्टाफ द्वारा लगभग 150 मरीजों के स्वस्थ्य की जांच की गई, जिसमे बीपी, हीमोग्लोबिन,शु गर, ईसीजी इत्यादि जांच शामिल है।
जांच उपरांत मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। इस कार्यक्रम में साजन मोइददीन, महाप्रबंधक(यांत्रिक), अंगद कुमार, उप महाप्रबंधक(सिविल), ठेला ग्राम प्रधान किशन और स्थानीय ग्रामवासी शामिल हुए।