पूर्व सूबेदार बलवीर ठाकुर व व्यापारी शिवम सूद ने श्रावण के पवित्र माह में खीर व हलवे का लगाया भंडारा

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 
खुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल में प्रतिवर्ष की भान्ति इस वर्ष भी श्रावण के पवित्र माह में दानी सज्जनों द्वारा मीठी खीर के भंडारे लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है। जिसके चलते इस वर्ष भी इस पवित्र माह के दूसरे सोमवार के दिन चौहार घाटी के मुख्य बाज़ार बरोट की स्कूल मार्किट के व्यापारी शिवम सूद द्वारा बारह किलोग्राम दूध से बनी मीठी खीर का भंडारा लगाया। इस मीठी खीर के भंडारे का न केवल स्कूल मार्किट, बरोट बाज़ार, लक्कड़ बाज़ार तथा बाजार में खरीदारी करने के लिए आये चौहार घाटी के लोगों व पर्यटकों सहित सेंकडों लोगों ने मीठी खीर का प्रसाद ग्रहण किया।  इसके साथ–साथ बरोट गाँव के पूर्व सूबेदार बलवीर ठाकुर द्वारा बरोट में माता दुर्गा के मंदिर के बाहर लगभग दस किलोग्राम सूजी के हलवे का भंडारा लगाया इस दौरान भी राह चलते राहगीरों, वाहन चालकों सहित चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल घाटी के सेंकडों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
आनी में सावन के पहले सोमवार को डेढ़ क्विंटल दूध से बनी खीर का भगवान शिव को लगा भोग
आनी:- आनी क्षेत्र के आराध्य देव देवता शमशरी मंदिर में सोमवार को सावन के पहले सोमवार को स्थानीय व्यापार मंडल. मंदिर कमेटी व अन्य भक्तों के सहयोग से पूजा अर्चना, हवन पाठ तथा  शिव रुद्री अभिषेक  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हाटेश्वरी भोजनालय के शिव भक्त किरत राम ने बताया कि सोमवार सुबह 6 बजे से 11 बजे तक  शमशरी  महादेव मंदिर में पूजा पाठ. हवन यज्ञ तथा शिव महा रुद्री पाठ किया और यज्ञ की पूर्णाहुति  व महादेव को भोग चढ़ने के उपरांत आनी बाज़ार के ओल्ड बस स्टैंड पर भगवान शिव की भव्य झांकी निकाली और पुराने बस अड्डे पर सर्व साधारण में डेढ़ क्विंटल दूध व 8 किलो शुद्ध देसी घी से तैयार की गई खीर का प्रशाद सेकडों भक्तों बाँटा गया।
व्यापार मंडल आनी के अध्यक्ष विनोद चंदेल तथा  दुर्गा माता मंदिर कमेटी के प्रधान वीरेंद्र मल्होत्रा, किरत राम शर्मा मुल चन्द विष्ट, समाजसेवी घनश्याम शर्मा,संजय शर्मा, लाल सिहं ठाकुर, ललित शर्मा, सचिन मल्होत्रा, गौरव मल्होत्रा, रिंकू सुद, प्रिंस सोनी, भोला दत्त शर्मा, गुलाब ठाकुर, जितेन्द्र गुप्ता, विकास भारद्वाज, हिम संस्कृति संस्था के अध्यक्ष शिवराज शर्मा, छविन्द्र शर्मा, चमन शर्मा, विनोद मैहता तथा दया नन्द सहित दुर्गा माता मंदिर कमेटी व व्यापार  के अन्य कई सदस्य  इस धार्मिक आयोजन में शामिल रहे।
कुल्लू में स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल परिसर में लगया खीर का भंडारा

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में स्वास्थ्य विभाग की और से अस्पताल में खीर भंडारे का आयोजन किया गया । खीर का प्रसाद ग्रहण करने के लिए काफी संख्या में लोग ढालपुर क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे। तो वहीं, स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों ने भी बड़े प्यार से लोगों को खीर का प्रसाद वितरित किया। गौरतलब है कि इन दिनों श्रावण मास के चलते खीर का बहुत ही महत्व है। जिसके चलते कुल्लू में जगह-जगह लोगों ने खीर भंडारे का आयोजन किया है।

इसी कड़ी में स्वाथ्य विभाग की और से अस्पताल परिसर में सोमवार को खीर भंडारे का आयोजन किया। जिस दौरान अस्पताल पहुंचे मरीजों और उनके तीमारदारों ने खीर का आनंद लिया इस दौरान सीएमओ कुल्लू डॉ नागराज पवार ने कहा कि सावन मास में खीर खिलाना अच्छा माना जाता है। और इस महीने लोग भगवान शिव के मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना भी करते हैं। उन्होंने कहा कि इन दिनों कुल्लू में इन दिनों आपदा का दौर भी जारी है ऐसे में उन्होंने भगवान से यह भी प्रार्थना की है की जल्द कुल्लू में हालात सामान्य हो जाए। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *