सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू 17 जुलाई
मुख्य संसदीय सचिव पर्यटन ऊर्जा वन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने आज कुल्लू उपमंडल के कोली बहेड में भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त मकान मालिक कर्ण सिंह व ख़ूबराम को एक-एक लाख रुपये की राशि व बिस्तर ,कम्बल तिरपाल, बर्तन व खाद्य सामग्री प्रदान की।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इस आपदा की घड़ी में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तथा प्रदेश सरकार उनके साथ है उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों की सहायता लिये अनेक पग उठाये गए हैं।
आपदा प्रभावित ख़ूबराम व कर्ण सिंह ने राहत राशि व खाद्य सामग्री, व अन्य सामान प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू व सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर का आभार ब्यक्त किया।
इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान निर्मला देवी, तहसीलदार हरि सिंह यादव व अन्य उपस्थित रहे।