सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू 17 जुलाई
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर के माध्यम से दिनेश गुप्ता (भोला ), रोशन लाल गुप्ता एंड संस भुंतर ने एक लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में अंशदान हेतु प्रदान किया। वहीं मौहल के सनी शर्मा सुपुत्र नरेश कुमार ने भी 11 हज़ार रुपए की राशि का अंशदान मुख्य संसदीय सचिव के माध्यम से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में प्रदान किया। मुख्य संसदीय सचिव ने अंशदान करने वाले इन सभी दानी सज्जनों का आभार प्रकट किया है।
इन्होंने सभी इच्छुक एनजीओ व व्यक्तियों से आग्रह किया है कि वे नगद राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में ही जमा कराएं ।
उन्होंने कहा कि इच्छुक मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक खाता संख्या 40610107381 (आईएफएससी कोड एचपीएससी 0000406) तथा एचडीएफसी खाता संख्या 99990015041948 (आईएफएससी कोड एचडीएफसी 0004116 ) में जमा करवा सकते हैं।