सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना स्थापना दिवस कुल्लू महाविद्यालय में मनाया। महाविद्यालय पर छात्र संगोष्ठी का आयोजन किया गया और उसके बाद क्षेत्रीय अस्पताल में आकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान भी किया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर 25 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया है। एबीवीपी की प्रांत सह मंत्री कुंगा देचेन ने बताया कि हालांकि एबीवीपी का स्थापना दिवस 9 जुलाई को होता है लेकिन कुल्लू जिला में 9 तारीख से ही बारिशों का दौर शुरू हो गया था। ऐसे में अब कुछ राहत बारिशों से मिली है इसलिए आज 17 तारीख को एबीवीपी ने अपना 75 वां स्थापना दिवस मनाया। जिसमें छात्रों ने रक्तदान भी किया और 25 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया। कुंगा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्रों के हितों को लेकर हमेशा आवाज उठाती है तो वही सामाजिक कार्यों में भी विद्यार्थी परिषद के छात्र हमेशा आगे रहते हैं ऐसे में उन्होंने रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया।