सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
जिला कुल्लू की सैंज घाटी के मुख्य बाजार में हुई तबाही के बाद बाढ़ प्रभावित लोगों गुस्सा एनएचपीसी प्रबंधन पर फूट पड़ा है।
सोमवार को इस संबंध में आशुतोष गर्ग को शिकायत पत्र देकर जांच करवाने की गुहार लगाई।
बाढ़ प्रभावितों का आरोप है कि रेड अलर्ट के बीच एनएचपीसी प्रबंधन ने परियोजना के बांध के गेट खोल दिए। जिससे नदी में भारी बाढ़ आ गई और सैंज बाजार पूरी तरह से तबाह हो गया।
प्रभावितों ने उपायुक्त से एनएचपीसी प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। वहीं, उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बाढ़ प्रभावितों को भरोसा दिलाया कि वह एसडीएम की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन करेंगे। जिसमें बिजली बोर्ड के अलावा सरकार के अन्य अधिकारी भी शामिल होंगे। जो इस मामले की पूरी जांच करने के बाद अपने रिपोर्ट देंगे। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो निश्चित तौर पर इस संदर्भ में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि एनएचपीसी प्रबंधन द्वारा पार्वती परियोजना चरण 3 के बांध के गेट उस समय खोले, जब पिन पार्वती नदी अपने पूरे उफान पर थी। परियोजना प्रबंधन द्वारा बांध से पानी छोड़े जाने के कारण सैंज में भारी तबाही मची, जिससे सैंज बाजार पूरी तरह तबाह हो गया।