सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
हिमाचल चिकित्सा अधिकारी संघ ने प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के चलते मुख्यमंत्री राहत कोष में चिकित्सा अधिकारियों का एक दिन का वेतन अनुदान करने का निर्णय लिया है। हिमाचल प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ के अध्यक्ष डॉ. राजेश राणा तथा महासचिव डा. विकास ठाकुर ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में हिमाचल चिकित्सा अधिकारी संघ पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और भविष्य में भी आर्थिक एवं चिकित्सीय सेवाएं प्रदान करने के लिए तत्पर रहेगा। इस विपदा में प्रदेश के सभी चिकित्सक दिन-रात अपनी सेवाएं जनता को प्रदान कर रहे हैं और सरकार के साथ एकजुट खड़े हैं।