सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल में वैसे तो गत लगभग डेढ़ सप्ताह से बारिश का सिलसिला जारी चला हुआ है मगर इस लगभग डेढ़ सप्ताह की शुरूआती समय में दोनों घाटियों में हुई भारी बारिश के कारण जगह–जगह भूस्खलन होने से घाटियों को जोड़ने वाले बरोट–घटासनी मुख्य सड़क मार्ग सहित चौहार घाटी का फियूण गलू–सुधार, टिक्कन–थल्टूखोड़, थल्टूखोड़–मढ़, वोचिंग–रूलिंग, बरोट-मियोट सड़क मार्ग तथा छोटा भंगाल घाटी का मुल्थान-बड़ाग्रां तथा मुल्थान–लोहारडी सड़क मार्गो में जगह–जगह ल्हासे , पेड़ तथा डंगे धंसने के कारण यातायात के लिए पूरी तरह अबरुद्ध हो गए था।
वहीँ दूरसंचार, पेयजल तथा विद्युत आपूर्ति भी ठप पड़ गई थी। इसके साथ–साथ भूस्खलन होने से वन संपदा तथा किसानों की उपजाऊ जमीन काफी हद तक प्रभावित हुई है। बारिश कुछ कम होने के चलते घाटियों में प्रभावित हुई दूरसंचार पेयजल तथा विद्युत आपूर्ति को तो सम्बंधित विभाग ने तीन चार पूर्व ही पूर्ण रूप से बहाल कर दिया है।
वहीं लोकनिर्माण विभाग ने भी कड़ी मशक्त के बाद बारिश के कारण अबरुद्ध हुए बरोट–घटासणी सड़क मार्ग सहित फियूण–सुधार, थल्टूखोड़–मढ़, टिक्कन–थल्टूखोड़ तथा छोटाभंगाल घाटी के मुल्थान-बड़ा ग्रां सड़क मार्ग को यातायात के लिए पूरी तरह बहाल कर दिया है। मगर चौहार घाटी का वोचिंग-रूलिंग, बरोट–मियोट सड़क मार्ग सहित छोटाभंगाल घाटी के मुल्थान–लोहारडी अबरुद्ध हुए सड़क मार्गों को लोक निर्माण विभाग बारिश के लगभग डेढ़ सप्ताह के बाद भी बहाल ही नहीं कर पाया है।
सड़क मार्गो पर आश्रित स्थानीय लोगों का अन्य क्षेत्र से संपर्क टूट गया है जिस कारण यहाँ के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चौहार घाटी का बरोट–मियोट सड़क मार्ग बंद रहने से मियोट बस ठहराव तक जाने वाली सभी बसें व छोटाभंगाल घाटी के लोहारडी बस ठहराव तक जाने वाली सभी बसें मुल्थान या फिर लंबाडग बाज़ार तक ही ठहर रही है।
जिस कारण लोगों को बरोट तक अपना कार्यों को निपटाने में दस से बीस किलो मीटर का पैदल सफर चलकर पहुंचना पड़ रहा है जिस कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खलेहल पंचायत के प्रधान भागमल तथा छोटा भंगाल बड़ा ग्रां पंचायत के प्रधान चन्द्रमणी, कोठी कोहड़ पंचायत की प्रधान रक्षा देवी, धरमाण पंचायत की प्रधान रेखा देवी, लोआई पंचायत के प्रधान सुरिंद्र कुमार, उप्रधान तिलक ठाकुर, स्वाड़ पंचायत की प्रधान गुड्डी देवी सहित समस्त लोगों ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए भारी बारिश के कारण अबरुद्ध हुए इन सभी मार्गो को जल्द से जल्द बहाल कर दिया जाए।
इस बारे में लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता भगत राम का कहना है कि बरोट–मियोट सड़क मार्ग में जगह–जगह ल्हासे गिरे हुए हैं और डंगे ढह गए है जिस कारण इस सड़क मार्ग को को बहाल करने में कुछ और समय लग जाएगा। उन्होंने कहा कि हालांकि सड़क मार्ग की बहाली के लिए विभाग पूरी तरह जुटा हुआ है। वहीँ छोटाभंगाल घाटी में तैनात लोक निर्माण के कनिष्ठ अभियन्ता अनीष सूद का कहना है कि मुल्थान–लोहारडी सड़क मार्ग के बीच पुरानी हेचरी के समीप ल्हासा गिरा हुआ है। हालांकि विभाग की जेसीबी मशीन ल्हासे को हटाने लगातार लगी हुई। इसके साथ–साथ रौआ रा नाला नामक स्थान पर बनी पक्की पुली भी बारिश के कारण क्षति ग्रस्त हो गई है और साथ उसके आगे कुछ ही दूरी में राजकीय माध्यमिक पाठशाला लोहारडी के समीप भी सड़क मार्ग का काफी लंबा भाग धंस गया है। जिस कारण सड़क मार्ग को बहाल करने में समय लग सकता है।