सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 19 जुलाई
मुख्य संसदीय सचिव (बहूद्देशीय परियोजना, ऊर्जा, वन, पर्यटन एवं परिवहन) सुंदर सिंह ठाकुर ने आज कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के तहत आपदा प्रभावित लोगों को राहत राशि प्रदान की। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों लोगों को फौरी राहत के तौर पर 68 लाख रुपए की राशि वितरित की। इसके अलावा उन्होंने राहत के तौर पर बर्तन, राशन, तिरपाल, कंबल सहित अन्य राहत राशि भी लोगों को प्रदान की।
सीपीएस ने कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के तहत बड़ा भुईन, खोखण, पिरड़ी ,शालिहार,बड़ाहरआदि क्षेत्र में आपदा प्रभावितों को उन्होंने फौरी राहत दी। इसके अलावा तहसील कार्यालय भुंतर में भी उन्होंने राशि बांटी।
सीपीएस ने आपदा प्रभावित लोगों को आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार आपदा की इस घड़ी में प्रभावितों के साथ हर कदम पर खड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार आपदा प्रभावितों के प्रति संवेदनशील है, इसके चलते ही सरकार ने आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा राशि 10 गुणा तक बढ़ा दी है।
सीपीएस ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मामले पर स्वयं क्षेत्र का दौरा कर चुके है। उन्होंने लोगों को राहत प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं और जिला प्रशासन को उचित दिशा निर्देश भी प्रदान किए हैं।
सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि वह प्रतिदिन आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा व आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। वह लगातार लोगों के राहत एवं पुनर्वास कार्यक्रम में शामिल होकर प्रशासन को उचित दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं। मुख्य सड़क मार्गों और सम्पर्क मार्गों को खोलने के लिए वह स्वयं फील्ड में उतर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी समय में मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशों के अनुसार लोगों को राहत प्रदान करने के हर संभव प्रयत्न किए जाएंगे।