सुरभि न्यूज़
विजयराज उपाध्याय, बिलासपुर
हिमाचल विज्ञान प्रोद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद द्वारा इस वर्ष के लिए विज्ञान सम्मेलन का पोर्टल 10 जुलाई से 31 अगस्त तक खोल दिया गया है। ऑनलाइन पंजीकरण न करने वाले स्कूलों के विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में भाग लेने से वंचित रहना पड़ सकता है।
जिला विज्ञान पर्यवेक्षक कश्मीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में विज्ञान से संबंधित 6 प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं, जिनमें क्विज, एक्टिविटी कॉर्नर, मॉडल, ओलंपियाड, नाटिका और विज्ञान परियोजना रिपोर्ट शामिल है।
पहले चरण में प्रतियोगिताएं एक सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर तक उपमंडल स्तर पर जिला बिलासपुर के सभी चार उपमंडलों श्री नैना देवी जी, सदर बिलासपुर, घुमारवीं और झंडुत्ता में आयोजित होंगी।
उपमंडल स्तर पर चुने हुए विद्यार्थी जिला स्तरीय परीक्षा में भाग ले सकेंगे। इसके बाद जिला स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन 10 नवंबर तक करवाया जाएगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता से चुने हुए छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।
राज्य स्तर के विज्ञान सम्मेलन का आयोजन 15 नवंबर के बाद हमीरपुर में होगा। प्रतियोगिता में बच्चे तीन श्रेणी में भाग ले सकते हैं। कनिष्ठ वर्ग में छठी से आठवीं, वरिष्ठ वर्ग में नौवीं से दसवीं और सीनियर सेकेंडरी वर्ग में 11वीं और 12वीं कक्षाओं के बच्चे भाग ले सकते हैं।
सभी प्रतियोगिताओं के लिए अलग से प्रवेश करना होता है। इस संबंध उप शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बिलासपुर विशंभर दास शर्मा ने बताया कि उपमंडल स्तर की गतिविधियों की जानकारी, जिनमें स्थान, तिथि, विज्ञान सम्मेलन कैलेंडर की सूचना बाद में दी जाएगी।