एम्स बिलासपुर (हि.प्र.) के एमबीबीएस छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम रैज़ल 2.0 का किया प्रदर्शन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 

विजयराज उपाध्याय, बिलासपुर

सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्देश्य हमारे एमबीबीएस छात्रों की उल्लेखनीय प्रतिभा का उत्सव मनाना है, जिसके माध्यम से उन्हें चिकित्सा अध्ययन के प्रति समर्पण से परे अपनी विविध सांस्कृतिक पृष्ठभूमि और रचनात्मक प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया जा सके। 18 जुलाई 2023 को संस्थान के सभागार में एमबीबीएस छात्रों द्वारा मनाए गए अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम रैज़ल 2.0 की शानदार सफलता की घोषणा करते हुए एम्स बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश को गर्व हो रहा है।

इस अवसर पर डॉ वीर सिंह नेगी, कार्यकारी निदेशक एम्स बिलासपुर, डॉ. संजय विक्रांत डीन अकादमिक और सभी संकाय सदस्य उपस्थित थे। एमबीबीएस छात्रों द्वारा आयोजित कार्यक्रम ने संगीत, रैंप वॉक, नृत्य, गायन, नाटक, कविता और दृश्य कला सहित विभिन्न कला रूपों में अपनी असाधारण प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभिन्न क्षेत्रों और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के प्रदर्शनों ने छात्रों के बीच मौजूद समृद्ध परंपराओं का उत्सव मनाया, जिससे एकता और सद्भाव की भावना को बढ़ावा मिला।

सम्मानित जजों ने रैज़ल 2.0 के विभिन्न खिताबों के लिए निम्नलिखित विजेताओं का चयन किया। जिसमें मिस रैज़ल तनीषा गोयल, मिस्टर रैज़ल करण गर्ग, मिस पर्सनैलिटी सिमरन, मिस्टर पर्सनेलिटी राघवेंद्र सिंह सकतानी, मिस टेलेंट दिव्यांशी गोयल, मिस्टर टेलेंट पीयूष बंसल तथा दिन के शानदार कलाकार दिशांत शर्मा रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *