सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू 20 जुलाई
जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार निर्वाचक नामावली को शुद्ध, त्रुटिरहित एवं अद्ययतन बनाये रखने के उद्देश्य से मतदाता सूचियों में विद्यमान प्रविष्ठियों का सत्यापन व शुद्धिकरण, तिथि 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर चुके नागरिकों के नामों को निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करने, संभावित मतदाताओं की सूची बनाने तथा दोहरे पंजीकृत / मृत / स्थाई रूप से स्थानान्तरित मतदाताओं का विवरण प्राप्त करने हेतु दिनांक 21-07-2023 से 21-08-2023 तक जिला कुल्लू के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा 22-मनाली, 23 कुल्लू, 24- बन्जार व 25- आनी (आरक्षित) में समस्त बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा अपने-अपने मतदान केन्द्र के क्षेत्रान्तर्गत घर-घर जाकर जांच और सत्यापन का कार्य किया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्र के अन्तर्गत सभी गांव गली मोहल्ला एवं अनुभाग में स्थित प्रत्येक घर-घर जाकर फोटोयुक्त मतदाता सूची की सहायता से शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन करेंगे। अतः जिला कुल्लू के जन साधारण से अनुरोध है कि समस्त पात्र नागरिक इस अवधि के दौरान अपने नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करें तथा इस सुअवसर का पूरा पूरा लाभ उठायें।