सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
कुल्लू जिला के आनी विधानसभा क्षेत्र में भारी वर्षा ने अपना खासा कहर बरपाया है। जिससे आम जनजीवन तो अस्तव्यस्त हुआ ही, साथ ही राजस्व विभाग वन विभाग, एनएच प्राधिकरण, पीडब्ल्यूडी तथा जल शक्ति विभाग को कुल मिलाकर करीब 100 करोड़ रु से अधिक का नुकसान हुआ है। जिसका आकलन करने के बाद स्थानीय प्रशासन ने इसकी रिपोर्ट उपायुक्त कुल्लू को भेज दी गई है।
इस बरसात में अब तक आनी विधानसभा क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी के निरमंड मंडल की अधिकतर सड़कों के क्षतिग्रस्त होने से विभाग को 30 करोड 46 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है। जबकि एनएच प्राधिकरण को एनएच 305 की भारी क्षति से लगभग 15 करोड़ कि चंपत लगी है।
बरसात में अधिकतर ग्रामीण सड़कों को सबसे ज्यादा नुकासान पहुंचा है। आनी विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों निचली बेल्ट का सेब सीजन भी रफतार पकड़ने लगा है, ऐसे में बरसात ने बागवानों की चिंता बढ़ा दी है। बागबान नकदी फसल सेब को मंडियों तक पहुंचाने को लेकर खासे चिंतित हैं।
पीडब्ल्यूडी के निरमंड मंडल के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि भारी बरसात से आनी विधानसभा क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी की 45 ग्रामीण सडकें अवरूद्व हुईं हैं। जिनमें से 10 सड़कों को बहाल किया जा चुका है। जबकि बाकि बंद सड़कों की बहाली का कार्य युद्व स्तर पर जारी है। उन्होंने बताया कि सड़कों की बहाली के लिए विभाग ने 26 मशीनरियाँ कार्य पर लगाईं हैं।