सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
जोगिन्दर नगर, 21 जुलाई
मिनी सचिवालय परिसर जोगिन्दर नगर के धरातल व ग्राउंड परिसर की पार्किंग एक लाख 14 हजार रुपये में नीलाम हुई है। पार्किंग को लेकर उपमंडलाधिकारी (नागरिक) जोगिन्दर नगर के कार्यालय में आज नीलामी प्रक्रिया निर्धारित की गई थी। इस नीलामी प्रक्रिया में कुल 6 निविदाकारों ने भाग लिया। जिनमें जोगिन्दर नगर निवासी राजीव सूद ने सबसे अधिक एक लाख 14 हजार रुपये की बोली लगाकर पार्किंग की निविदा को अपने नाम किया है।
इस बात की पुष्टि करते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि मिनी सचिवालय परिसर जोगिन्दर नगर के धरातल व ग्राउंड परिसर की पार्किंग की नीलामी प्रक्रिया आज निर्धारित की गई थी। जिसमें कुल 6 निविदाकारों ने भाग लिया तथा जोगिन्दर नगर निवासी राजीव सूद ने सबसे अधिक बोली एक लाख 14 हजार रुपये लगाकर इस निविदा को अपने नाम किया है। इस पार्किंग की नीलामी के लिए जोगिन्दर नगर प्रशासन ने एक लाख रुपये का आधार मूल्य (बेस प्राइस) निर्धारित किया था।
ये रहेंगी वाहन पार्किंग की दरें:
दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग शुल्क 0 से 4 घंटे तक 10 रुपये, 4 से 8 घंटे तक 20 रुपये, 8 से 24 घंटे तक 25 रुपये रहेगा। इसके अतिरिक्त यदि कोई व्यक्ति 24 घंटे तक अपना दोपहिया वाहन पार्क करेगा उसे 30 रुपये की दर से मासिक तौर पर वाहन पार्क करने पर 300 रुपये शुल्क अदा करना होगा। इसी तरह कार पार्किंग के लिए 0 से 4 घंटे तक 20 रुपये, 4 से 8 घंटे तक 30 रुपये तथा 8 से 24 घंटे तक कार पार्क करने पर 40 शुल्क अदा करना होगा। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति 24 घंटे के लिए वाहन पार्क करेगा तो उसे 50 रूपये तथा एक माह के लिए 500 रुपये का शुल्क वसूल किया जाएगा।