सुरभि न्यूज़
विजयराज उपाध्याय, बिलासपुर
डीजीपी हिमाचल प्रदेश संजयकुडु ने कहा कि कीरतपुर नेरचौेक फोरलेन पर बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों एवं पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिले एवं सडक हादसे न घटित न हो। इसके लिए प्रदेश सरकार द्धारा इस सडक मार्ग द्धारा तीन टरैफिक पुलिस थाने बिलासपुर, मंडी व कुल्लू में मंजूर किए गए है। जो 15 अगस्त से काम करना शुरू कर देंगे। जिसके लिए पूरी तैयारी की जा रही हैं । वहीं बिलासपुर एम्स में भी 15 अगस्त से पुलिस चौकी काम करना शुरू कर देगी।
हिमाचल प्रदेश में आई प्राकतिक आपदा में पुलिस ने बेहतर कार्य किया है तथा 70 हजार लोगों को रेस्क्सक्यू किया है। जिनमें सर्वाघिक विदेशी नागरिक है। लेकिन अभी 64 लोगों के शव मिल चुके है और 31 अभी भी लापता है। पुलिस लापता लोगों की तलाश मे प्रदेश के प्रमुख नदियां, खड्डों व नालो में 15 सितंबर तक सर्च आपरेशन चलाएगी। ताकि लापता लोगों के शवों को उनके परिजनों तक पहुंचाया जा सके। बल्कि पुलिस शवों को डीएनए भी करवाएगी। डीएनए मैच कर शवों को उनके परिजनो को सौंपेगी। वह यहां पर शुक्रवार को बिलासपुर दोैरे के दौरान पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
डीजीपी संजय कुडू ने कहा कि कीरतपुर नेरचौेक फोरलेन शुरू होने के बाद इस सडक मार्ग पर यातायात का अधिक दवाब बढेगा। लेकिन इस सडक मार्ग पर आवारा पशुयों का भारी जमावडा है जिससे हर समय सडक हादसों का अंदेशा बना रहता है। पुलिस विभाग द्धारा इस मसले को पशु पालन विभाग के सचिव साथ उठाया गया है।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामलें पंजीकरीत किए है तथा एनडीपीएस के 10 बडे मामलों पर कार्रवाई का मामला प्रवर्तन निदेशालय को भेजा है। जिसके तहत साढे 13 करोड की संपति जब्त की जाएगी। वहीं, मर्डर के मामलो में बढोतरी हुई है।
उन्होने एक प्रश्न के उतर में कहा कि पुलिस जवानों की डाइट मनी प्रतिमाह ₹210 से बढ़ाकर 1000 करने एवं पुलिस बलों की संख्या 18000 से 25000 हजार करने को लेकर मसला प्रदेश सरकार को भेजा है। इसके अलावा नूरपूर को 14 वां पुलिस जिला बनाने का प्रस्ताव भी तैयार हो चुका हैै। उन्होंने इसके अलावा पुलिस वेल्फेयर से जुडी योजनाओं पर भी चर्चा की। उन्होंने इससे पहले पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर एसपी डा कार्तिकेयन गोकुलचंद्रेन, एएसपी शिव चौधरी व डीएसपी जिला मुख्यालय राजकुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश में आई प्राकतिक आपदा में पुलिस ने 70 हजार लोगों को सुरक्षित निकाल कर बेहतर कार्य किया है-संजयकुडु