जिला लाहौल स्पीति के चंद्र ताल में समुद्र टापू, काला खोल व बातल में भारतीय वायुसेना के दो चीता हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचाई  250 किलोग्राम राशन सामग्री 

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 
केलांग 21जुलाई
 जिला लाहौल स्पीति के चंद्रताल में विभिन्न ऊंची चारागांहों भेड़ पालकों के लिए राशन की आपूर्ति को वायु सेना के चीता हेलीकॉप्टर के माध्यम से आज सफलतापूर्वक पहुंचाया गया। खराब मौसम और विपरीत हालातों के बीच भेड़ पालक राशन व जरूरी दवाइयां की कमी से जूझ रहे थे।
उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने बताया कि सासे मनाली से आज वायुसेना के दो चीता हेलीकॉप्टरों ने 250 किलोग्राम भोजन सामग्री लेकर उड़ान भरी और चंद्र ताल 14000 फुट ऊँचे दर्रे के समुन्दर टापू, कालाखोल व बातल में अतिदुर्गम चारागाहों में भेड़ पालकों तक भोजन सामग्री व जरुरी दवाईयां पहुंचाई है जो एक वेहद ही चुनौतीपूर्ण कार्य था।
जिसे वायु सेना ने विपरीत हालात में भी सफलता पूर्वक तरीके से पहुंचा कर मिसाल कायम की है। उन्होंने ने कहा की प्रदेश सरकार की निर्देश पर वायु सेना की सहायता से भेड़पालको तक यह मददत पहुँच पाई है। उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा की लाहौल व स्पीति की विभिन्न ऊँची चारागाहों में तीन सौ के करीब भेड़ पालकों को जिला प्रशासन के राहत व बचाव दलों ने समय पर राशन व जरुरी दवाईयां पहुंचा कर राहत पहुंचाई गई है व सभी भेड़ पालक सुरक्षित है। उपायुक्त ने बताया कि राजस्व व पशुपालन विभाग की टीमों द्वारा भेड़ पालकों के मवेशियों के नुकसान का भी आंकलन किया जा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *