सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 22 जुलाई
कुल्लू जिला में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण अधिकतर सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं। जिला मुख्यालय कुल्लू के वाम तट पर स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान कुल्लू (सेउबाग) तक पहुंचना भी संभव नहीं है। कुल्लू-मनाली वाया टापू सड़क छरूडू में क्षतिग्रस्त है। इसके अलावा रायसन से कराड़सू होकर सेउबाग पहुंचना भी जोखिम भरा है। जिन विद्यार्थियों का चयन इलेक्ट्रिकल, सिविल और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के लिए हुआ है, उनके दस्तावेजों का सत्यापन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शमशी (आईटीआई) में 21 से 25 जुलाई तक किया जाएगा। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान कुल्लू के प्राचार्य नीरज उप्पल ने कहा कि जिन विद्यार्थियों को तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स पीएटी के दूसरे राउंड में ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से इलेक्ट्रिकल, सिविल और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में सीट प्राप्त हुई है वे विद्यार्थी 25 जुलाई तक आईटीआई शमशी में अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवा सकते हैं। यह वैकल्पिक व्यवस्था केवल दूसरे राउंड के लिए ही रहेगी। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी टोल फ्री नंबर 18001808025 पर संपर्क कर सकते हैं।