Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू 22 जुलाई
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने आगामी सेब सीजन के
आरंभ होने के मद्देनजर सब्जी मण्डी बबेली में पार्किंग क्षेत्र सुनिश्चित करने का आदेश जारी किया है।
आदेश के मुताबिक गत दिवस सेब सीजन की तैयारियों को लेकर गठित कमेटी की बैठक हुई थी।
जिसमें अवगत करवाया गया था कि चूंकि 15 जुलाई से 15 सितंबर 2023 तक राफ्टिंग इत्यादि गतिविधियां बंद रहेगी। अतः अबाधित यातायात व्यवस्था बनाने के लिए नेचर पार्क बबेली से लेकर बंदरोल तक अस्थाई वाहन पार्किंग क्षेत्र के रूप में रहेगा।
जारी आदेश के अनुसार नेचर पार्क से लेकर सब मार्केट यार्ड बदरोल और तथा इससे आगे अस्थाई सब्जी मंडी बंदरोल का क्षेत्र पार्किंग जोन के रूप में वाहनों के लोडिंग तथा अनलोडिंग के लिए रहेगा।
वाहनों को राष्ट्रीय उच्च मार्ग के पक्के घेरे के बाहर पार्क किया जाना चाहिए। यह आदेश 15 सितंबर 2023 तक लागू रहेंगे।